मेरी पहली मोहब्बत ( Love story कॉलेज वाला प्यार )
हे भगवान ! अब , का करें ? ई अभी तक सुतले हैं । घर में एको -कनमा दूध नहीं आया है । अब कुछ देर में पाहूना लोग भी पहुंचे वाला होगा । चाय कैसे बनेगा ?
आज भोरे से ही पंडिताइन चिल्ला -चिल्ला कर पूरा घर माथे पर उठा ली है । काहे कि आज पंडिताइन की बड़ी बेटी पिंकी को देखने के लिए लड़के वाले आ रहे हैं । इनको बहुत शौक है कि अपनी बेटी की शादी बहुत ही धूमधाम से करें । और होगा भी क्यों नहीं ! पंडिताइन की चहेती जो ठहरी ।
💝 WRONG NUMBER (Love Story ) इसे जरूर पढ़ें
इनका एक बेटा और एक बेटी है । लेकिन आज तक दोनों में कभी कोई फर्क महसूस नहीं होने दिया । दोनों की अच्छी परवरिश के साथ अच्छी शिक्षा भी दिए हैं ।
आज सब लोग खुश है की अगर सब कुछ अच्छा रहा तो पिंकीया की शादी एक इंजीनियर लड़का से हो जाएगा ।
दिन के 10:30 बजे तक लड़के वाले पंडिताइन के घर आ चुके थे ।
” एतना करे के का जरूरत रहे ? हम लोग त खाली लड़की देख कर चल जाते ” नाश्ता करने के बाद लड़के के पापा ने कहा ।
“ऐसन कोय दिक्कत न हुआ ” पंडिताइन नेे कही ।
जितनी पैसे की मांग लड़के वाले ने किया था पंडिताइन उतनी पैसे पूरी उम्र में भी नही देखी होंगी ।
पंडिताइन को अब समझ में आ चुकी थी इंसानों की दुनिया में सुंदर और संस्कार से रिश्ते नहीं जुड़ते , यहां रिश्ते पैसे से जुड़ते हैं ।