Author - Avinash Kumar
तुमसे मिलने को दिल करता है रे बाबा , तुम से मिलने को दिल करता है…. ” पंकज आज सुबह-सुबह ये गाना अपनी फट्टी फट्टी आवाज में बहुत ही मिजाजी अंदाज में गाता हुआ घर से बाहर निकल रहा था।
जो कभी स्कूल ड्रेस के अलावा कोई और ड्रेस में कभी बाहर नही निकला हो , वह आज बड़े भाई के सूटेबल जिंस पहन कर बाहर निकल कही जा रहा था।
अपनी अंधेरी रात की तरह काली चेहरे पर रोशनी लाने के लिए वह अपनी मां की Fair & Lovely घिसा हुआ था ।
ये सब देखकर मुझे रहा नही गया और मैने अपनी मुँह की फाटक उसके सामने खोल डाली और पुछा, “भाई ! सुबह- सुबह रँगमिजाज में कहा जा रहे हो ? “
पंकज मेरी बात सुनकर मुझे ऐसे घूर कर देखा जैसे मानों मै किसी दूसरी ग्रह से आया हुआ कोई एलियन हुँ।
उसने मुंह बनाते हुए कहा, “अविनाश ! मैं तुम्हें पहले भी कहा है ना ! , मेरे लिए अपनी काली जुवान का इस्तेमाल कभी मत करना । आज सुबह सुबह मेरी दिन खराब कर दिया । मैं कहीं जाऊं उससे तुम्हें क्या मतलब!”
यह कह कर पंकज आंख तरेरता हुआ आगे बढ़ गया ।
आखिर मैं भी कहाँ हार मानने वालों मे से था। जब मैं उससे जिद किया तो उसे अंत मे अपनी दिले ख्वाब कहानी उसे बताना ही पड़ा।
उसने कहा, “मुझे Facebook पर रिया नाम की एक लड़की से सच्चा वाला प्यार हो गया है। वह मेरे दिलो में बस गयी है और वह भी मुझे हद से ज्यादा प्यार करती हैं । पगली वह तो रात-रात भर मेरे लिए जागकर chat करती हैं।
समझो वो मेरी लैला है , मैं उसकी मजनूं हूँ।
वो राबड़ी है, तो मैं उसकी लालू हूँ।
वह हरी सब्जी है तो मैं उसकी आलू हूँ।
सच कहूं तो मैं उसके बिना अधूरा हूँ वो मेरे बिना । यार ! गजब की लड़की हैं, उसकी क्या DP है ! लगता है आंखे जूही चावला की है तो होठ प्रियंका चोपड़ा की ।”
“वाह! मेरा भाई क्या सेटिंग किया है !” मैंने उसकी खुशि बढ़ाते हुए कहा।
उसकी फोटो देख कर पंकज इतना मनमुग्ध हो गया था कि वह हमेशा उसकी फोटो ही निहारता रहता था । रिया का friend request आया मात्र एक सप्ताह ही हुआ था । लेकिन प्यार का परवाना ऐसा चढ़ गया जैसे उसे शदियों से जानता हो । इस छोटी सी उम्र में बड़ी बड़ी सपने देखने देखने शुरू कर दिया था।
मुझे उसकी बात सुनकर तो हँसी आ रही थी लेकिन मैं मन की हँसी को दबाते हुए कहा, ” अच्छा है पंकज ,तेरी तो सेट हो गयी । कभी हमे भी मिलाना भाभी जी से ।”
यह सुनकर तो पंकज बिल्कुल नयी दुल्हन की तरह शर्मायी और चेहरे लाल हो गया।
बेचारे दिल मे अरमान के दिये जलाकर मिलने वाली जगह पर पहुँचा और फिर रिया को msg किया ।पकंज के मन में मिलने की खुशी के लड्डू – जेलेबी सब फुट रहें थे।
इसके msg के बाद रिया के msg का भी reply आया, ” sorry पंकज ! मैं नही आ पाऊँगी । मम्मी घर में नहीं है। मैं सुबह में मम्मी से पैसे मांगना भूल गयी जिसके वजह से पैसे भी नही माँग पायी हूँ । और पैसे के बिना कैसे आ सकती हूं ?”
Msg पढ़कर बेचारे की चेहरा मुरझाये हुए झाड़ी के फूल जैसी हो गयी । पंकज मिलने के लिए इतना बेचैन था कि उसने एक युक्ति निकाल लिया जो शायद लड़की भी यही सोच रही होगी ।
पंकज ने मैसेज का रिप्लाई किया, “मैं तुम्हे 500 रुपये paytm कर देता हूँ ।और तुम चली आओ । तुमसे मिले बिना अब नही रहा जा रहा है।”
“बाबू आज रहने दो फिर किसी दिन मिलते हैं । वैसे भी तुमसे पैसा लेने में अच्छा नही लगेगा।” लड़की ने पैसे के लिए शुरू में मना किया।
“रिया! क्या तेरा ,क्या मेरा ? अरे सब अपना हीं समझो।” पंकज मिलने की बेचैनी में कहा।
लड़की ने कुछ देर और मना की , पर थोड़ी देर बाद वह राजी हो गयी ।
बेचारे ने पापा के फुलपैंट की जेब से 500 रु की एक मटियाही रंग की नोट चुरा लाया था । उसने झट से एक कैफे में जाकर 500 रु रिया को paytm कर दिया ।
अब तो पंकज की आंखे रास्ते पर ही टिकी थी कि रिया कब आ जाये , जब वह आयी तो इसकी आंखे खुली की खुली नही बल्कि फट्टी की फट्टी रह गयी । जैसे मानों आंखों से प्राण निकल रहा हो ।
वह रिया नही थी बल्कि पंकज के दोस्त राहुल का ही एक fake id था ।
और राहुल उसके पास आकर दांते निकाल कर हँस रहा था । यह देखकर बेचारे पंकज की हालत पगलाइल भालू जैसी हो गयी।
बेचारे की दिल अंदर ही अंदर गा रहा था , “दिल का अरमा आसुंओ में बह गए। “
इस दिन के बाद तो उसने अपने facebook अकाउंट ही delete कर दिया । और उसे तो अब प्यार पर से भरोसा ही डोल गया ।
अब जब भी उसका दोस्त मिलता तो उसे हर बार उसे चिढ़ाता मजाक उड़ाता है ।
बेचारा शाहरुख खान से सीधा राजपाल यादव बन गया ।
All copyrights reserved by Author
Bhai mai ek youtuber ho ky ap mere liye story likhogye bolo
Kya ye story mai apne youtube video ke liye istemal kar sakta hu?