Storybaaz हिंदी कहानियों के आशिक़ों के लिये एक बेहतरीन अड्डा है। जहां लेखक अविनाश कुमार द्वारा लिखी love story , horror story ,funny story के साथ-साथ उनके द्वारा लिखी बहुत सारी usefull article भी बिल्कुल फ्री में पढ़ सकते हैं ।
अविनाश कुमार मुख्यतः प्रेम कहानियों (Love stories) के लिए जाने जाते हैं। उनके कहानियों को पाठक सिर्फ पढ़ते नही हैं बल्कि हर कहानी को जीते हैं और हर कहानियों में खुद को पाते हैं।