Billionaire Boyfriend। बिलेनियर बॉयफ्रेंड। EP-04 Rich Boyfriend Love Story। Best romantic kahani In Hindi

Writer – Manisha Agarwal

अर्जुन और राहुल एक दूसरे से बात कर ही रहे थे तभी अर्जुन के फोन की रिंगटोन बजी और जब अर्जुन ने फोन निकाल कर देखा तो फोन पर SMS भेजने वाल का नाम देखकर हैरान हो गया। इस वक्त अर्जुन के फोन पर शैंकी का मैसेज आया था। और मैसेज में लिखा था , “he wants to meet you as soon as possible. Reach at the Taj hotel in the next hour.” 

अर्जुन ने जैसे ही ये मैसेज पढ़ा तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई और वो तुरंत अपनी जगह से खड़ा होते हुए बोला, “राहुल मुझे अभी कहीं जाना है, मैं तुझ से बाद में मिलता हूँ।” 

जैस ही राहुल ने अर्जुन की बात सुनी तो तुरंत आगे बढ़कर अर्जुन का हाथ पकड़ लिया और उससे बोला,  “मैं तुझे कहीं भी अकेले नहीं जाने दूंगा!…. तुझे जहां जाना है मुझे साथ लेकर जाना होगा।” 

असल में राहुल को डर लग रहा था कि  कहीं अर्जुन अपने साथ कुछ गलत ना कर ले…..इसलिए वो उसे कही भी अकेले नहीं जाने दे रहा था।

वही अर्जुन आज जहाँ जा रहा था वहा वो, जल्द से जल्द पहुंचना चाहता था इसलिए कुछ सोचकर उसने राहुल को हाँ कह कर उसे भी साथ ले जाने को तैयार हो गया।  

वहां से वे दोनों ताज होटल के लिए निकल गये। पूरे रास्ते राहुल अर्जुन से यही पूछता रहा कि आखिर वो जा कहा रहा हैं और किससे मिलने के लिए इतना एक्साइटेड हो रहा है? क्योंकि अर्जुन के चेहरे की खुशी जाने का नाम ही नहीं ले रही थी।

राहुल के बार बार पूछने पर भी अर्जुन उससे एक ही बात बोल रहा था, बस! थोड़ी देर में सब पता चल जाएगा, सब्र रख!”

लगभग 1 घंटे में राहुल और अर्जुन ताज होटल के सामने खड़े थे। जहां अर्जुन के चेहरे पर कुछ पा लेने की खुशी थी तो राहुल के चेहरे पर हैरानी। 

उसने हैरान होते हुए अर्जुन से कहा, “भाई क्या कर रहा है? तू यहां क्यों खड़ा हैं?…..देख अगर पूरे साल की कमाई भी यहां खर्च कर देंगे ना तो भी अन्दर नहीं जा पाएंगे!….देख तू उस साक्षी की बातो को सीरियसली मत ले, वो खुद तो दूसरों के कंधों पर चढ़कर आगे बढ़ती हैं वो क्या हमें गरीब फटीचर बुलाएगी?…. चल भाई यहां से चलते हैं। मुझे तो यहां खड़े होने में भी डर लग रहा है। पता चले इसी के हजार रुपए मांग लिए तो…”

अर्जुन जो चुपचाप राहुल की बात सुन रहा था अचानक से उसके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ गई और उसने हँसते हुए राहुल से कहा, “तू चिंता मत कर, हम अंदर भी जाएंगे और अच्छा खाना भी खा कर आएंगे। और हमें एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा।”

अर्जुन की ऐसी बात सुनकर राहुल को चक्कर आ रहे थे। उसे लग रहा था की उसका दोस्त ब्रेकअप की वजह से पागल हो गया है। तभी तो इतनी बहकी बहकी बाते कर रहा हैं।

राहुल ने अर्जुन को समझाते हुए कहा, “मुझे पता है कि तुम हमेशा जब भी इस रास्ते से जाता था तो इस ताज होटल को देखता था। शायद तेरा भी मन होगा यहां आकर एक बार खाना खाने का….और मुझे याद है कि तुम अक्सर कहता था कि तू साक्षी को एक बार यहां जरूर लेकर आएगा।….पर भाई, समझ मेरी बात…हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं। और ना ही अब साक्षी तेरी GF है, और ना ही इस आलीशान होटल के मालिक तेरे रिश्तेदार।”

राहुल बोले जा रहा था और अर्जुन मुस्कुराए जा रहा था। उसे ऐसे देखकर राहुल ने चिढ़ते हुए बोला, “ठीक है, अब तुमने जाने का मन बना ही लिया है तो मैं क्या कह सकता हूँ?….बस याद रखना आज यहां खाना खाकर पूरे साल हम दोनों को सुखी रोटियां खानी पड़ेगी।”

और इतना कहकर अर्जुन और राहुल ताज होटल के अंदर जाने लगे। ये दोनों अन्दर जा ही रहे थे कि तभी गेट पर खड़े गार्ड ने इन्हें रोकते हुए कहा, “ओ भाई, कहां जा रहे हो?….ये ताज होटल है कोई गुरुद्वारे का लंगर नहीं…. जो मुंह उठाकर चले आए।”

राहुल ने जैसे ही उस गार्ड की बात सुनी तो उसे गुस्सा आ गया और उसने गार्ड को आंख दिखाते हुए कह, “हमे पता है कि ये लंगर खाने की जगह नहीं हैं। पर तुम्हें तमीज नहीं है क्या? अपने customer से कोई ऐसे बात करता है?….यही होता हैं क्या बड़े बड़े होटल में…?”

राहुल की ऐसी बात सुनकर गार्ड ने चिढ़ते हुए कहा, “यहां खड़े होने के लिए भी जेब में लाखो रूपये चाहिए। और तुम जैसे  भिखारी जिनके पास कपड़े तक नहीं हैं पहनने को, वो मुझे रिस्पेक्ट की बात सिखाएगा?” 

ये बात गार्ड राहुल और अर्जुन के फटे पुराने कपड़े देख कर बोल रहा था।

इस आदमी की बात सुनकर राहुल इससे कुछ बोलने ही वाला था की तभी अर्जुन ने बीच में ही कहा, “ मुझे Shainky ने यहां बुलाया है। प्राइवेट रूम नंबर 512….”

जैसे ही गार्ड ने अर्जुन की बात सुनी तो हैरान होकर उसे देखने लगा। क्योंकि उसे अच्छे से पता था की Shainky कोई और नहीं बल्कि इस होटल के मालिक जगदीश मित्तल जी के पर्सनल असिस्टेंट है और जिस रूम नंबर की अर्जुन बात कर रहा हैं वो होटल के मालिक जगदीश मित्तल का प्राइवेट रूम हैं। जहां सिर्फ उनके कुछ खास लोगों को ही जाने की इजाज़त थी। 

कुछ सोचकर गार्ड जल्दी से अंदर गया और होटल के लॉबी मैनेज को ये बात बताई। जिसके बाद लॉबी मैनेजर कुछ सोचते हुए होटल के मैनेजर के पास गया और उसे ये बात बता दी। जहां अंदर भागम भाग चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ राहुल ने जब ये सब सुना तो हैरान होते हुए बोला, “ये Shainky कौन हैं और रूम नंबर 512 का क्या सीन है अर्जुन?”

क्या लगता है आपको, अर्जुन क्यों  Shainky से मिलना चाहता है? और कैसे जानता हैं वो Shainky को?

जानने के लिए ये धमाकेदार कहानी पढ़ते रहिए बिलेनियर बॉयफ्रेंड सिर्फ Storybaaz पर।

Tag- Best Romantic Kahani In Hindi

Continue

Next Episode Availbale  Next Episode

अपने दोस्तों को शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!