Writer – Manisha Agarwal
जैसे ही अर्जुन ने अपने दादा जी की बात सुनी तो कुछ देर सोच में पड़ गया और फिर अपने दादा जी को देखते हुए बोला” नहीं दादा जी, मैं अभी घर नही आ सकता हु। पहले मैं अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लू उसके बाद ही आगे का सोचूंगा।”
जैसे ही राहुल ने ये बात सुनी तो वो थोड़ा हैरान हो गया और थोड़ा खुश भी। वही दुसरी तरफ, दादा जी अपने पोते की बात सुनकर ध्यान से उसे देखने लगे और देखने के बाद बोले” ठीक हैं जैसी तुम्हारी इच्छा….. मैं बस तुम्हे इतना बताना चाहता हु की, तुम्हारी सजा पूरी हो गई हैं और अब तुम आराम से अपने घर आ सकते हो। और हां…तुम्हारे सारे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड भी फिर से ओपन हो गए हैं। और अब तुम फिर से अपनी लैक्चरी लाइफ एंजॉय कर सकते हो।” इतना कहकर दादा जी ने एक नजर shainky को देखा और कुछ इशारा किया। अगले ही पल shainky ने अपने पास रखे हुए लगभग 10 क्रेडिट और डेबिट कार्ड तुरंत अर्जुन को पकड़ा दिए और फिर एक चाबी देते हुए कहा” अब तुम्हे उस चोल में रहने की कोई जरूरत नहीं हैं। तुम अब से अपने फ्लैट में रहोगे और ये तुम्हारी गाड़ी की चाबी,”
दादा जी के कहने पर तुरंत अर्जुन ने वो सारा सामान ले लिया kayuki वो खुद भी कुछ लोगो को उनकी औकात दिखाना चाहता था जैसे साक्षी और रॉकी। कुछ देर तक दादा जी अपने पोते के साथ इसी तरह बात करते रहे। और फिर अर्जुन और राहुल जब वहा से जाने लगे तब दादा जी ने राहुल को देखते हुए कहा” जब से तुम यहां से गए हो अर्जुन, तब से तुम्हारी हर एक हरकत पर मेरी नजर हैं। तुम्हारे इस दोस्त ने तुम्हारी बहुत मदद की हैं, इसलिए अब तुम्हे इसका ध्यान रखना हैं।”
जैसे ही राहुल और अर्जुन ने ये बात सुनी तो दोनो एक दुसरे को देखकर मुस्कुराने लगे और फिर दादा जी का आशीर्वाद लेकर वहा से चले गए।
उन दोनो के जाते ही shainky ने दादा जी से कहा” क्या लगता हैं मालिक, अर्जुन बाबा अब बदल गए होंगे या अभी भी 3 साल पहले जैसे ही हैं?”
Shainky की बात सुनकर दादा जी ने मुस्कुराते हुए कहा” नहीं shainky, अब मेरा अर्जुन सिख गया हैं की कहा उसे तीर चलाना हैं। और कब उसे निशाना साधना हैं।….तुम बस हमेशा की तरह उस पर नजर रखना।”
जैसे ही अर्जुन और राहुल होटल से बाहर आए तो वो गार्ड अभी भी वही खड़ा था और उन दोनो को देखकर उसने तुरंत सिर झुका लिया। उसे ऐसा करता देख अर्जुन और राहुल दोनो के चेहरे पर मुस्कान आ गई और दोनो उसे इग्नोर करके वहा से चले गए। दादा जी ने जो गाड़ी दी थी वो होटल के बाहर ही parked थी। अर्जुन सीधा उस गाड़ी में चला गया। और तभी राहुल ध्यान से अर्जुन को देखने लगा। अपनी गाड़ी में बैठकर आज अर्जुन उसे अलग ही लग रहा था। कुछ देर गाड़ी चलने के बाद राहुल ने अर्जुन से पूछा” तूने मुझे बताया क्यू नही, की तू इतने बड़े परिवार का बेटा हैं?”
राहुल की बात सुनकर अर्जुन ने हस्ते हुए कहा” 3 साल पहले जिस हालत में मैं आया था ना, उस वक्त अगर मैं तुझे ये सब बताता तो तू भी मुझे पागल ही समझता।”
राहुल इस बात से agree था कायुकी 3 साल पहले अर्जुन की हालत बहुत ज्यादा खराब थी। जब अर्जुन राहुल से मिला था उस वक्त अर्जुन फटे पुराने कपड़ो में घायल हुआ बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा था, और उस वक्त राहुल अपना रोज का काम करके अपने घर जा रहा था। तभी अर्जुन को ऐसी हालत में देख कर उसने तुरंत अर्जुन को अपने घर ले गया और उसे फर्स्ट एड करके 2 दिन तक वही रखा और फिर धीरे धीरे अर्जुन वही रहने लगा।
कुछ सोचकर राहुल ने अर्जुन से पूछा” अच्छा तो ये बता, तू सच में जगदीश मित्तल का पोता हैं? वही जगदीश मित्तल जिसके पूरे देश में एक से बढ़कर एक 5 स्टार होटल हैं?”
राहुल को इतना हैरान देखकर अर्जुन ने हंसते हुए कहा” हां मैं उसी जगदीश मित्तल का पोता हूं। और यह सब कुछ सच है।”
अर्जुन का कंफर्मेशन मिलते ही राहुल हैरान होते हुए अपने दिल पर हाथ रखते हुए बोला”इसका मतलब मैं इतने टाइम से एक करोड़पति के साथ रह रहा था और मुझे पता तक नहीं था।……अब तू तो बड़े घर में रहने लगेगी और मैं फिर से अकेला रह जाऊंगा!”
जैसे ही अर्जुन ने राहुल की बात सुनी तो उसने धीरे से राहुल के सिर पर टपली मारते हुए कहा” तुझे किसने कहा कि अब मैं तुझे कभी भी अकेला छोडूंगा?….. 3 साल पहले तूने मेरा हाथ पकड़ा था और अभी अर्जुन राहुल का हाथ कभी नहीं छोड़ेगा!….. जहां मैं रहूंगा वही तू रहेगी जो मेरा है अब से वह सब तेरा है।”
अर्जुन की ऐसी बातें सुनकर राहुल थोड़ा इमोशनल हो गया और तभी कुछ सोचते हुए उसने फिर अर्जुन से पूछा”अच्छा एक बात तो बता, तेरे दादाजी ने तुझे 3 साल पहले अपने घर से क्यों निकाला था? और तेरी दादी का क्या रोल है उन्हें होश आ गया से क्या मतलब था उन्हें कुछ हुआ था क्या?”
राहुल का यह सवाल सुनकर एकदम से अर्जुन की आंखें उस पर टिक गई और उसने एकदम से गाड़ी का ब्रेक लगा दिया। जिससे दोनों को चोट लगते लगते बची।
अर्जुन को ऐसी हरकत करता देखकर राहुल ने गुस्से से कहा”तुझे क्या हुआ है इस तरह कौन गाड़ी चलाता है? देख मुझे करने का कोई शौक नहीं है गरीब ही सही पर मैं अपनी जिंदगी बहुत अच्छे से जी रहा हूं!”
राहुल की बात सुनकर अर्जुन ने तुरंत माफी मांगते हुए कहा”सॉरी सॉरी राहुल वह तूने एकदम से यह बात पूछी तो मैं थोड़ा सा हैरान रह गया।”
अर्जुन को इस तरह परेशान देखकर राहुल ने उससे पूछा”अब यह मत कहना कि मैं तुझसे तेरे घर की तिजोरी का पासवर्ड पूछा है जो तू इस तरह से मुझे देख रहा है।….. अगर तुझे ठीक लगे तो बता दे वरना कोई बात नहीं किसी और दिन बता देना!
क्या लगता है अभी क्या हुआ होगा 3 साल पहले ऐसा जो अर्जुन के दादाजी ने उसे घर से निकाल दिया? क्या अर्जुन राहुल को बताया 3 साल पहले वाला राज?
Tag- Best Romantic Kahani In Hindi
Continue
Next Episode Tomorrow
- Billionaire Boyfriend। बिलेनियर बॉयफ्रेंड। EP-01 Rich Boyfriend Love Story। Best romantic kahani In Hindi
- Billionaire Boyfriend। बिलेनियर बॉयफ्रेंड। EP-02 Rich Boyfriend Love Story। Best Romantic Kahani In Hindi
- Billionaire Boyfriend। बिलेनियर बॉयफ्रेंड। EP-03 Rich Boyfriend Love Story। Best romantic kahani In Hindi
- Billionaire Boyfriend। बिलेनियर बॉयफ्रेंड। EP-04 Rich Boyfriend Love Story। Best romantic kahani In Hindi
- Billionaire Boyfriend। बिलेनियर बॉयफ्रेंड। EP-05 Rich Boyfriend Love Story। Best romantic kahani In Hindi
- Billionaire Boyfriend। बिलेनियर बॉयफ्रेंड। EP-06 Rich Boyfriend Love Story। Best romantic kahani In Hindi