School Diary। स्कुल डायरी। हिंदी में लव स्टोरी

Author - Avinash Kumar

बात उन दिनों की है जब मैं क्लास नौवीं में पढ़ता था। मैं आवारा था। पुरे दिन दोस्तों के साथ इधर -उधर घूम कर आवारा गर्दी किया करता था।
ना पढ़ने की सूद होती थी और नहीं कभी स्कूल जाने की। वो तो मेरे पिता जी का चमत्कार था ,जो मैं कभी -कभार स्कुल भी चला जाया करता था।
सच बोलूं ? मुझे पढ़ने की इच्छा बिलकुल भी नहीं रहती थी। मैं किसी तरह स्कुल की कष्टमय समय को एक बोझ समझ कर सह रहा था। पुरे स्कुल में मैं बहुत ही बेवक़ूफ़ लड़का समझा जाता था।

हाँ ! बेवकूफ तो जरूर समझा जाता था परन्तु दोस्तों का मैं अल्बर्ट आइंस्टीन था। अब मुझे ये पता नहीं की ये अल्बर्ट आइंस्टीन कौन था। लेकिन जब भी मैं कोई काम करता , तो दोस्त जरूर कहता, “ यार , तुम्हारा क्या दिमाग हैं ! तुम तो बिलकुल अलबर्ट आइंस्टीन हो।”
यह सुनकर लोगों के द्वारा बेवकूफ कहे जाने की दर्द भूल जाता था।
किसी तरह समय बीत रही थी , बीत क्या रहा था ? समझिये समय कट रही थी। घर वाले मेरे पढाई को लेकर काफी चिंतित रहते थे और मैं आवारा गर्दी करता फिरता।
एक दिन मैं स्कूल जाने के लिए घर से निकला , कंधे पर लाल-पीली रंग की स्कूल बैग थी। जिसके पानी रखने वाली झोली मैंने बातो ही बात में पिछले सोमवार को दोस्तों से शर्त लगाने की वजह से फाड़ दिया था।
मुझे अभी भी याद है। उस दिन मुझे स्कूल जाने की दिल बिलकुल भी नही था ।मगर अधमने स्कूल की तरफ जा रहा था।
अचानक से मेरी नजर एक 5 फीट लम्बी ,पतली सी लड़की स्कुल ड्रेस में दिखी । मैं स्कूल ड्रेस देख कर ही समझ गया था कि ये मेरे ही स्कुल की लड़की हैं।
स्कुल की ऐसी कोई लड़की भी नही थी जिसे मैं पहचानता ना हो। भले ही स्कुल की शिक्षको के चेहरे दिमाग से उतर जाता हो मगर लड़कियों के चेहरे तो बिलकुल फोटो जैसे दिमाग में छपी रहती थी।

मुझे इस लड़की को देख कर तार्जुब हुआ । आखिर ये कौन लड़की है जिसे पहचनाने से मेरा दिल का कनेक्शन कट रहा था । मैं पैरो के चाल को तेज करके उस लडकी के नजदीक पहुचने की कोशिश किया । अवसोस ! वो मुझ से पहले ही स्कूल के अंदर चली गयी ।
मुझे लगा वह अब अगले दिन ही मिल पाएगी क्योंकि हमारे स्कूल की नियम के अनुसार कोई भी बच्चे किसी दुसरे क्लास के बच्चे से नही मिल सकता था ।
“अरे वाह !” उसे देख कर मेरे मुंह से यह शब्द अचानक निकल पड़ी। वह 5 फिट लम्बी पतली सी भूरी आखों वाली लड़की मेरे ही क्लासमेट (सहपाठी ) निकली ।
आज पहली बार किसी को देख कर इतनी ख़ुशी हो रही थी । मैं उसे निहार ही रहा था कि क्लास में चंद्रभूषण सर प्रवेश हुयें । निकली तोंद , सफेद बाल , राक्षश वाली चाल और हाथ में एक मोटी डंडा लेकर क्लास के अंदर प्रवेश किये ।

उन्हें देख कर सभी बच्चे बिल्ली जैसी दुबुक कर शांत मुद्रा में बैठ गया । मैं भी उस लडकी के चहरे से नजरें हटा कर अपनी किताबों पर नजरे दौड़ाने लगें ।
प्रत्येक दिन अपने क्लास में मेरा मजाक उडना आम बात हो गयी थी ।मगर इस बात की कभी कोई अफ़सोस नही होती थी । परन्तु आज मेरा दिल जोरो से धडक रहा था । एक डर सा लग रहा था, कहीं आज भी ना इस नई लड़की के सामने मेरी इज्जत का कचड़ा हो जाये।
जिस बात की डर थी वही हुई , चन्द्रभुष्ण गुरूजी ने पुरे क्लास के सामने खड़े कर गणित के २-३ प्रश्न दाग दिए । साला पूरा दिमाग हिल गया। मगर मैं प्रश्न का बाल भी बांका नही कर पाया ।
गुरूजी वही तुरंत -गधे , मुर्ख जैसे कई उपलब्धि से सम्मानित कर दिए । पूरा क्लास हँसी से गूंज रहा था । शर्म से मेरा चेहरा आज पहली बार लाल हुआ था वरना कभी किसी को मजाल नहीं थी जो मुझे शर्म लगा सके ।
मैं समझ गया था। अब ये नयी लड़की कभी बात भी नही करेगी । भला कौन इतनी वेबकुफ़ से बात करना पसंद करेगी ।
मैं चुप -चाप अपनी जगह पर जाकर बैठ गया । मैं कुछ सोच ही रहा था तभी चंद्रभूषण गुरुजी की क्लास समाप्त हुई । मैं अब उस लड़की को देखने की आदत को तुरत भूल चूका था । आज हर दिन की तरह मेरे चेहरे पर उतनी रौनक नहीं थी, जितनी हर दिन सब लोगों से बेइज्जती होने के बाद रहती थी ।

” हेल्लो ” वो क्लास की नई लड़की पास आकर बोली ।
इतनी बेइज्जती होने के बाद यह आवाज मेरे कानों को तपती रेत को ठंडी पानी के बूंदों जैसी महसूस करवा रही थी ।
” जी ” मैं हल्के पीछे मुडकर उसे झांकते हुआ बोला ।
” आपके पास वो सारी नोट्स हैं जो आज से पहले पढाई गयी हो ” उसने मेरे आँखों में आंखे डाल कर बोली ।
मैं भी परेशान! यार वह बोली भी तो नोट्स के लिए । भला मैं आज तक कभी कोई नोट्स बनाया था ! जो आज बनाकर रखता।
आज वह पहले दिन स्कूल आई थी और मुझे से पहले दिन ही बात की थी इसलिए उसे इंकार करने का ख्याल मेरे दिल में कही दूर – दूर तक नहीं दिखाई दे रही थी ।
” हाँ ! जरुर। कब चाहिए आपको ” मैं बिना ज्यादा समय गवाए बोल दिया ।
” तुम जब चाहो दे दो ” उसने बोली ।
” तो तुम अगले महीने ले लेना “
यार ! अगर मैं आज से भी लिखना शुरू करता तो पूरी नोट्स बनाने में कम से कम एक महीने तो लग ही जाती । इसलिए मैंने पूरी एक महीने बाद का समय बता दिया। ।
” इतने दिन में तो मैं खुद बना लुंगी ” उसने आश्चर्य करते हुए बोली ।
“Ok , मैं 2 दिन बाद दे दूंगा “
वह मुस्कुरा कर चली गई । मैं भी थोड़ी हल्की मुस्कान बिखेर दिया ।
स्कूल से छूटी होने के बाद मैं सीधा अपने घर गया और क्लास की नोट्स बनाने लगा । मैंने आज से पहले किसी के कहने या अपने शिक्षक से डर कर भी नोट्स नही बनाया था । परंतु आज उस लड़की के लिए नोट्स बना रहा था। जिसे मैं अच्छी तरह से जानता तक भी नही था ।
मैंने पूरे दो दिनों तक खेलना -कूदना बंद कर के नोट्स को तैयार कर लिया और उसके अगले दिन मैं नोट्स लेकर सीधे उसके पास पहुंच गया ।

” Thank you “
” कोई बात नही , कोई और काम हो तो बता दीजियेगा “
“ ok “
” वैसे मैं आपका नाम जान सकता हूँ ? ” मैं थोड़ी हल्की आवाज में बोला ।
” कविता , और तुम्हारा? “
” दीपक ” मैं अपना नाम थोड़ा हिचकिचाहट के साथ बोला ।
उस दिन के बाद हम दोनों स्कूल में काफी घुल -मिल गए । और दोस्ती बढ़ती गयी ।
अब मैं गलियों में आवारा -गर्दी करता नही फिरता , प्रत्येक दिन स्कूल जाता और उससे बाते करता ।अब तो दोस्त यह कहने लगा, “ यार , लड़की के चक्कर मे अपने दोस्तों को भूलता जा रहा है ।”
लेकिन ये तो पता नही की वो सच बोलता था या झूठ। पर यह सच था मैं अपनी पूरी समय उसी के आगे पीछे काट देता था ।
आज तक ना तो मै उसे अपनी दिल के हाल बताया था और नही वो । लेकिन यह महसूस जरूर होती थी कि वो मुझे पसंद करती है ।
मई महीने के अंतिम सप्ताह के शनिवार का दिन था। उस दिन पढ़ाकर हमारी स्कूल में गर्मी के छूटी होने वाली थी और स्कूल पुनः अगले 30 दिनों के बाद खुलने वाली थी ।
मुझे समझ नही आया रही थी आखिर इतने दिन बिना उससे मिले या बिना बात किये कैसे रह पाएंगे? काफी सोचने -समझने के बाद मैं फैसल कर लिया कि छूटी से पहले एक कागज के टुकड़े पर अपनी दिल की हाल लिख कर उसके बैग में रख दूँगा।

मैं बहुत ही प्यार से एक प्रेम पत्र लिखा और उसके बैग में रखने के लिए सही समय का इन्तजार करता रहा । परन्तु प्रेम पत्र उसके बैग में नहीं रख पाए और स्कूल की छुट्टी भी हो गयी । सभी बच्चे खुशी से झूमता हुआ घर लौट रहा था और मैं चेहरे लटकाकर ।
मैं बिल्कुल उदास था , मुझे समझ नही आ रही थी अब उससे बात कैसे करूँगा । इतने दिन तक बिना उसे देखे कैसे रहूंगा ।
मुझे गर्मी के मौसम पर गुस्से आ रही थी , मुझे लग रहा था काश ! अगर गर्मी का मौसम नही होती तो स्कूल में छुटी भी नही मिलती और नही मुझे कविता से इतने दिनों के लिए दूर ही जाना पड़ता ।
मैं घर आकर उदास होकर बैठा था । हर दिन की तरह आज भी स्कूल से आने के बाद स्कूल की डायरी से होमवर्क लिखने के लिए डायरी निकाल कर देख रहा था ।
तभी मुझे डायरी में एक कागज के टुकड़ा मिला जिसे मैं पढने लगा ।
” अरे वाह ! ” मेरे मुंह से यह शब्द अचानक निकल गया ।
कविता ने मेरे लिए प्रेम पत्र लिखी थी , और उसने किसी तरह से मेरे डायरी में छुपा कर रख दी थी । उसमें उसके घर का टेलीफोन नम्बर भी था ।

मैं तुरन्त उस के नम्बर पर कॉल किया । उसके बाद से हम दोनों के बात -चीत का सिलसिला चालू हो गया । धीरे- धीरे हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करने लगे थे । अब तो एक पल भी बिना बात किये दिन नहीं कटती थी ।
2 साल बाद
मैं पिछले दो साल से कोटा में हूँ और मेडिकल की तैयारी कर हूँ । मुझे तो यकीन ही नही हो रहा है जो कभी दिन भर आवारा गर्दी करता फिरता था वो आज 10th अच्छे नम्बर से पास कर मेडिकल की तैयारी कर रहा है।
अगर मैं अपनी सफलता का श्रेय किसी को देना चाहूंगा तो कविता को ही दूंगा । मैं उसी के वजह से आज इतने अच्छे नम्बर से पास किया हूँ और आज मेडिकल की तैयारी कर रहा हूँ।
पिछले साल कविता की शादी हो गयी हैं और वह अब केरला में रहती है । सुना है उसके पति सरकारी नौकरी करता है।
उससे बात हुआ आज लगभग 11 महीने से अधिक हो चुके हैं। अब वो अपनी फैमिली में एडजस्ट हो चुकी हैं। लेकिन मेरा दिल अभी तक वही रुका हुआ है जहां पहले था। आज भी उसे बहुत प्यार करता है ।
जब भी उसकी याद आती है तो स्कूल डायरी को देख लेता हूँ। जिसने हम दोनों को मिलाया था , जिस डायरी में उसने प्रेम पत्र छुपायी थी । वो आज भी उसी तरह मेरे पास सुरक्षित हैं जैसे मेरे दिल में उसके लिए प्यार ।

All rights reserved by Author

अपने दोस्तों को शेयर करें

10 thoughts on “School Diary। स्कुल डायरी। हिंदी में लव स्टोरी”

  1. जी, बिल्कुल ।
    आप इन कहानियों को पढ़ सकते हैं –
    1. धनतेरस भाई – https://www.storybaaz.in/2018/12/funny-story-dhanterash-bhai.html?m=1

    2.फेसबुकिया प्यार –
    https://www.storybaaz.in/2018/04/funny-story-in-hindi.html?m=1

    3.MLA बहू –
    https://www.storybaaz.in/2018/12/mla-bahoo-funny-story-hindi-main.html?m=1

    4.पिंकिया के बियाह –
    https://www.storybaaz.in/2018/11/hindi-story-moral.html?m=1

    More-….

    Reply
  2. नमस्ते सर,
    मैं लगभग एक साल से आपके ब्लोग पर विजिट कर रहा हूं। और आपके ब्लोग की सभी कहानीयां प्रेरणादायक है। मुझे आपके ब्लोग की कहानीयों में वे सभी विचार मिले जो एक अच्छे लेखक में होते है। सच्च में मुझे आपकी सोच और कला पर गर्व है।
    मैं बचपन से ही कहानीयां लिखना पसंद करता हूं। लेकिन मैं आपसे प्रेरित होकर कुछ महिनो से कहानीयां लिख रहा हूं। उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी हुई कहानीयां पसंद आयेगी। और आप मुझे दुनिया के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए सहयोग करेंगे। मतलब मेरे कमेंट को आप अनुमति प्रदान करे। मैं अपनी कला आपके हवाले करता हूं।
    https://storyboy2020.blogspot.com/2020/07/story-for-kids-in-hindi-top-three-story.html
    https://storyboy2020.blogspot.com/2020/07/new-latest-hindi-story.html
    https://storyboy2020.blogspot.com/2020/06/story-for-kids22.html

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!