साक्षी के मुंह से यह सारी बात सुनकर, वहां खड़े बाकी लोगों को भी हंसी आने लगी और रॉकी भी साक्षी को ताली देकर हंसने लगा। यह सब सुनकर राहुल को काफी गुस्सा आ रहा था। तभी रॉकी आगे आया और जान बूझकर साक्षी की कमर पर हाथ रखकर उसे अपने पास सटाते हुए, अर्जुन और राहुल को देखकर कहा, “बेबी, तुम रॉकी की गर्लफ्रेंड हो, और रॉकी तुम्हे तुम्हारी गाड़ी दिलाएगा इसकी तरह भाड़े की गाड़ी दिखाकर तुम्हे इंप्रेस करने की कोशिश नहीं करेगा।”
अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के पास सुनकर साक्षी ने सबके सामने उसके गाल पर हल्के से किस करते हुए कहा, “ohh…..thank you so much baby. यू नो वॉट, काश मैं पहले ही तुम्हारी बात मान लेती। और तुम्हारी गर्लफ्रेंड बन जाती।”
उन दोनों को इस तरह नाटक करता हुआ देखकर, राहुल को अब चीड़ होने लगी थी। उसने थोड़ा आगे जाकर उन दोनो को साइड करते हुए कहा, “ओह लैला, अपने मजनू को लेकर, साइड हो जा। गाड़ी और गाड़ी का मालिक दोनों, साथ में ही खड़े हैं। और उन्हें बिल्कुल तुम मनहूस की शक्ल पसंद नहीं आ रही। तो चलते बनो यहां से।”
राहुल कि मुंह से अपनी इंसल्ट होता देखकर, रॉकी को अच्छा नहीं लगा और उसने, आगे बढ़कर अर्जुन को देखते हुए कहा, “ये बिखारी, और इस गाड़ी का मालिक? दिन में ही दोनों में सस्ता नशा कर लिया है क्या? तुम लोगों को क्या लगता है हमें कुछ पता नहीं होगा? जरूर किसी का खून करके गाड़ी लेकर आए होंगे या फिर चोरी की होगी और यहां आकर शेखी बगार रहे हैं। रुको मैं अभी पुलिस को फोन करता हूं, वह खुद अपने मुंह से सब सच उगलवा देगी।”
इतना कहकर तुरंत रॉकी ने पुलिस को फोन कर दिया। वहीं दूसरी तरफ जब राहुल ने यह सब कुछ होते हुए देखा तो उसने जल्दी से अर्जुन के पास जाकर घबराकर कहा, “भाई, क्या करेंगे यह तो हमें ही फसा रहा है।”
उसके बाद सुनकर अर्जुन ने कुछ नहीं कहा और हल्के से मुस्कान उसको पास कर दी। , यह देखकर राहुल भी रिलैक्स हो गया क्योंकि वह अर्जुन की पावर और उसका बैकग्राउंड दोनों अपनी आंखों से देख कर आया था और अब उसे अपने दोस्त की काबिलियत और बैकग्राउंड दोनों पर ही कोई शक नहीं था। रॉकी को यह सब करता देखकर अर्जुन जाकर अपनी गाड़ी की बोनट पर बैठ गया और हाथ देकर उसने राहुल को भी वहीं बैठा दिया। ये देखकर एक बार के लिए तो रॉकी हैरान हो गया।
उसे समझ नहीं आ रहा था कि अर्जुन और राहुल में इतना कॉन्फिडेंस ए कहां से रहा है। मगर अब वो पीछे भी नहीं हट सकता था। आखिर, उसकी इज्जत का सवाल था और वो साक्षी के सामने शर्मिंदा नहीं होना चाहता था। इसीलिए उसने, हिम्मत दिखाते हुए कहा, “10 मिनट में पुलिस यहां आ जाएगी फिर सबको पता चलेगा कि तुम कितने बड़े चोर हो।”
अभी तक कॉलेज के बड़े-बड़े प्रोफेसर भी आ गए थे और वह लोग भी तमाशा देखकर हैरान थे। College का ऑलमोस्ट हर एक प्रोफेसर राहुल और अर्जुन को जानता था और वो लोग अच्छे से जानते थे कि, अर्जुन और राहुल बेहद गरीब हैं। उनके पास खाने को भी नहीं है ऐसे में इतनी महंगी गाड़ी लेकर यहां खड़े होने का मतलब किसी को समझ नहीं आ रहा था।
कॉलेज के किसी भी प्रोफेसर और प्रिंसिपल की हिम्मत नहीं थी कि वह यहां चल रहे तमाशा में आगे आकर कुछ बोल सके। अगर यह स्कूल होती तो शायद बच्चे टीचर्स की सुन भी लेते। मगर कॉलेज में तो हर कोई सनकी होता है और कौन सा बच्चा कब क्या कर जाए किसी को नहीं पता था। इसलिए कोई भी प्रोफेसर बीच में पड़ता ही नहीं था।
जल्दी ही कॉलेज में पास के पुलिस स्टेशन से एक पुलिस जीप भी आ गई जिसमें, सर्किल स्पेक्टर और उसके साथ कुछ और कांस्टेबल और बाकी लोग आए थे।
रॉकी भी कोई छोटा आदमी नहीं था। इसीलिए, इतने बड़े इंस्पेक्टर को आना पड़ा। उनको आता देखकर रॉकी ने जल्दी से उस ऑफिसर के पास जाकर कहा, “थैंक यू सो मच अंकल आप यहां आ गए। ये लड़का, अर्जुन और उसका दोस्त राहुल, दोनों एक नंबर के गरीब और फटीचर हैं। और दोनों ही दिल्ली में ही एक खोली में रहते हैं और मुश्किल से अपना गुजारा करते हैं। सुबह तक दोनों फटे पुराने कपड़े पहन कर आए थे और पता नहीं 3 घंटे में ही क्या हो गया, की दोनो, इतनी बड़ी गाड़ी के कर आए हैं और कह रहे हैं कि ये उनकी गाड़ी हैं। मुझे तो लगता है कि दोनों ने कोई डाका मारा है या फिर कोई चोरी की है। दो थप्पड़ पड़ेंगे तो सब उगल देंगे।”
ये इंस्पेक्टर रॉकी के पापा का दोस्त था इसीलिए रॉकी उसे अंकल कह कर बुला रहा था। रॉकी की सारी बात सुनकर इंस्पेक्टर ने अगर बढ़कर अर्जुन की कॉलर पकड़ ली और उसे गुस्से से बोला, “बोलो, कहा ढाका मारा हैं तुम दोनों ने? कहां चोरी करके आए हो? बोलो वरना अभी तुम दोनों की हड्डियां तोड़ दूंगा।”
इतना कहकर जैसे ही इंस्पेक्टर ने अर्जुन को करने के लिए हाथ उठाया तो अचानक से वहां कॉलेज के प्रिंसिपल सर भागते हुए आए और उन्होंने इंस्पेक्टर से अर्जुन का कॉलेज छुड़ाकर इंस्पेक्टर से कहा, “कॉलर छोड़िए स्पेक्टर। आप जानते भी है कि सामने खड़ा लड़का कौन है। इसने कोई चोरी नहीं की। ये खुद इस गाड़ी का मालिक हैं। अगर इसके दादा को पता चल गया कि आपने इस पर हाथ उठाया है, ये आपकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा।”
जैसे ही इंस्पेक्टर और कॉलेज के बाकी लोगों ने, प्रिंसिपल की बात सुनी तो सब लोग सन्नाटे में चले गए और हैरानी से अपने चेहरे पर हाथ रख लिया। मगर तभी वहा अर्जुन ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन सबकी आँखें नीचे हो गई और रॉकी को तो अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ।
आखिर, ऐसा क्या कहा था अर्जुन ने वहां? और क्या करेगा अब रॉकी? क्या साक्षी जाना जाएगी अर्जुन की सच्चाई?
जानने के लिए पढ़ते रहिए बिलेनियर बॉयफ्रेंड।