राहुल की तिजोरी वाली बात सुनकर अर्जुन ने कोई खास रिएक्शन नहीं दिया और फिर से गाड़ी स्टार्ट करके सामने देखने लगा। राहुल ने जब देखा कि अर्जुन उसकी बात का कोई जवाब नहीं दे रहा है तो उसने भी आगे पूछना जरूरी नहीं समझा। और बात को टालते हुए कहा, “अच्छा यह सब छोड़ और अब ये बता की, तेरे दादा जी से तेरी दुश्मनी खत्म हो गई है और अब तो तेरे पास इतना सब कुछ आ गया हैं, तो क्यों ना कुछ लोगों को उनकी औकात दिखाई जाए। शुरुआत किसी S या R नाम के इंसान से करते हैं। क्या बोलता हैं?”
अर्जुन ने जैसे ही अपने दोस्त राहुल की बात सुनी तो उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ गई और उसने गाड़ी को तुरंत अपने कॉलेज की तरफ घुमा दिया। ये देखकर राहुल भी खुश हो गया और उसने चलती गाड़ी में ही अर्जुन को गले लगा लिया यह देखकर अर्जुन ने खुद को छुड़वाते हुए कहा, “साले मारेगा क्या? अभी-अभी तो अमीर बना हूं अभी मुझे नहीं मरना।”
अर्जुन की आवाज सुनकर राहुल ने हंसते हुए दांत दिखाकर कहा, “भाई मारूंगा तो सारी, लेकिन तुझे नहीं उस रॉकी और उसके कुत्तों को। कितना टाइम हो गया उसकी बकबक सहते हुए। अब तो उसे इसी अमीरी के जादू से मारूंगा।”
राहुल को इतना खुश देखकर अर्जुन भी आज काफी खुश था। आफ्टर ऑल, एक यही था जिसने उसे उस वक्त संभाला जब उसके घरवालों ने भी उसे मरने के लिए छोड़ दिया था। राहुल और अर्जुन जल्दी ही अपनी आलीशान रेंज रोवर में कॉलेज पहुंच गए । इस वक्त कॉलेज में बहुत ज्यादा बच्चे तो नहीं थे पर, जितने थे वो लोग कॉलेज में इस बात को फैलाने के लिए काफी थे कि, कॉलेज में एक बड़ी और महंगी गाड़ी आई हैं। देखते देखते पूरी कॉलेज में यह बात चल गई और सभी बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़कर क्लासों से भाग कर नीचे आ गए और चारों तरफ फैल कर खड़े हो गए।
सब लोग यही सोच रहे थे कि आखिर इतनी महंगी गाड़ी में कॉलेज कौन आया होगा? अर्जुन जी कॉलेज में पढ़ता था वहां बहुत अमीर अमीर लोग थे पर कोई भी कभी भी इतनी महंगी गाड़ी लेकर नहीं आया था। यही सोच कर अब धीरे-धीरे बच्चों में बातें बढ़ने लगी। कुछ लोग कहने लगे कि कोई नया बच्चा ट्रांसफर होकर आया है। तो कोई कहने लगा कि, कॉलेज में कोई अमीर और बड़ा आदमी आया हैं।
अर्जुन और राहुल गाड़ी के अंदर बैठकर ही यह सब कुछ देख रहे थे और सुन रहे थे। बाहर के लोग अंदर कुछ भी नहीं देख पा रहे थे। लोगों को अपने बारे में बातें करते हुए देखकर दोनों को ही बहुत खुशी हो रही थी और मुस्कान उनके चेहरे से जाने का नाम ही नहीं ले रही थी।
तभी राहुल की नजर अंदर से आई हुई साक्षी पर पड़ी, सुबह जो कुछ भी हुआ धीरे-धीरे वो सब कुछ अर्जुन को याद आने लगा और उसके चेहरे पर एक बार फिर उदासी आ गई। मगर तभी उसकी नजर, साक्षी के हाथ पर गई जो इस वक्त, रॉकी का हाथ पकड़ कर उससे चिपक कर खड़ी हुई थी। ये देखकर राहुल ने हैरानी से मगर गुस्से से कहा, “भाई, कितनी बड़ी कमिनी हैं ये साक्षी। पूरी साल तुझे नौकर की तरह इस्तेमाल किया और अब, उस रॉकी के साथ घूम रही हैं।”
राहुल ने इतना कहा ही था कि तभी, याद आया और उसने जल्दी से मुड़कर अर्जुन को देखा जो पहले से दुखी था। ये देखक उसने धीरे से अर्जुन के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा, “छोड़ ना भाई, जो गया सो गया। पर जो हाथ में है उसे तो लेकर खुश हो सकते हैं ना।”
राहुल के पास उनका अर्जुन ने भी हल्के से मुस्कान दे दी और तभी उसने देखा की आस-पास खड़े लोग, उनकी गाड़ी के पास आकर फोटो खिंचवा रहे हैं ज्यादातर सभी लड़कियां ही थी यह देखकर अर्जुन और राहुल शांति से बैठे रहे। तभी उन्होंने देखा कि साक्षी, भी जल्दी से रॉकी के साथ वहा आई और अजीब अजीब पोज देने लगी। रॉकी तो खुद इतनी बड़ी गाड़ी कॉलेज में देखकर हैरान था। यह सच था कि रॉकी अमीर बाप का बेटा था पर इतना भी अमीर नहीं था कि, रेंज रोवर खरीद सके।
वो भी जल्दी से अपने एक दोस्त को फोन पकड़ा कर गाड़ी के साथ फोटो खींचने लगा कि तभी, राहुल और अर्जुन अपनी आंखों पर चश्मा लगाकर, गाड़ी से बाहर निकले और उन्हें देखकर आसपास खड़े सभी लोग हैरानी से अपने मुंह पर हाथ रखकर पीछे हो गए। रॉकी और साक्षी का ध्यान अभी उन पर नहीं गया था पर कॉलेज में बाकी सभी लोग अर्जुन और राहुल को इतनी आलीशान और महंगी गाड़ी से निकलता देखकर अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। तभी राहुल ने थोड़ी तेज आवाज करते हुए कहा, “दोनों के दोनों हटो यहां से गाड़ी गंदी हो रही है। इतनी महंगी गाड़ी के पास खड़े होने की तुम्हारी औकात नहीं है।”
जैसे ही रोकी ने यह आवाज सुनी तो तुरंत पीछे हट गया और सॉरी बोलने ही बोला था की तभी उसकी नजर राहुल पर गई। राहुल को और अर्जुन को इतनी बड़ी गाड़ी से निकलता देख साक्षी को भी विश्वास नहीं हो रहा था। कुछ देर तक तो चारों तरफ सन्नाटा छाया रहा पर तभी, एकदम से रॉकी और साक्षी एक दूसरे को देखकर, हंसने लगे। फिलहाल वह दोनों ही हंस रहे थे और कोई भी उनका साथ नहीं दे रहा था। और सब लोग खिलाने से कभी उन दोनों को देखते तो कभी अर्जुन को। साक्षी, ने हंसते हुए मजाक बनकर कहा, “यह क्या अर्जुन, मैं तुम्हारा प्रपोजल क्या ठुकराया तुम तो खुद को क्लासी दिखाने के चक्कर में ड्राइवर बन गए। और अपने साथ अपने इस गरीब अनाथ दोस्त को भी इस गाड़ी में घुमाकर और इसे यहां लाकर, तुम क्या दिखाना चाहते हो कि तुम बहुत अमीर हो? ब्लडी फटीचर।”
अर्जुन ने जैसे ही साक्षी के मुंह यह सारी बात सुनी तो उसे थोड़ा सा बुरा लगा पर, फिर उसने वहा कुछ ऐसा किया जिसे देख पूरी कॉलेज दंग रह गई।
आखिर ऐसा क्या-किया होगा अर्जुन ने, जिसे देख पूरी कॉलेज हैरान हो गई? कौन सा राज था वो जिसे अर्जुन छुपा रहा था राहुल से? जानने के लिए पढ़ते रहिए बिलेनियर बॉयफ्रेंड ।